हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है, जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। राजधानी शिमला सहित कई क्षेत्रों में शनिवार रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जबकि कांगड़ा जिले में बीती रात मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राज्य में 28 जुलाई के लिए येलो अलर्ट, 29 जुलाई के लिए ओरेंज अलर्ट, और 30 व 31 जुलाई के लिए फिर से येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है। हालांकि, 1 अगस्त से 3 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन इन तारीखों के लिए फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
बारिश के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कांगड़ा जिले के शाहपुर में सर्वाधिक 157 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा कांगड़ा में 140 मिमी, पालमपुर में 72 मिमी, धर्मशाला में 53 मिमी, मंडी के जोगिंद्रनगर में 46 मिमी, और सराहन में 30 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य के कई नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। साथ ही, कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है और लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
