हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का प्रभाव लगातार बना हुआ है। मौसम विज्ञान विभाग ने मंडी जिले सहित ऊना, सोलन, सिरमौर और शिमला में 18 जुलाई तक तेज आंधी और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने आशंका जताई है कि इस दौरान कई क्षेत्रों में भूस्खलन हो सकते हैं, जिससे यातायात और अन्य जनसेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
पिछले 24 घंटों में मंडी, कुल्लू और शिमला जिलों में कई स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई है। मंडी जिले के श्री मुरारी देवी क्षेत्र में सर्वाधिक 126 मिमी बारिश हुई, जबकि पंडोह में 79 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। लगातार बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतें। संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
