उत्तर भारत में मानसून का असर जारी, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर भारत में मानसून की मार लगातार जारी है. पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शनिवार को बादल फटने से कई घरों में पानी और मलबा घुस गया. मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में रेड अलर्ट, जबकि गोवा और मध्य प्रदेश सहित 20 राज्यों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

पंजाब सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां सभी 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. ससराली बांध के टूटने का खतरा है, लेकिन भाखड़ा डैम का जलस्तर कम होने से राहत की उम्मीद है. हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में फिलहाल कोई भारी बारिश का अलर्ट नहीं है. राजस्थान के राजसमंद में बारिश से हाईवे का हिस्सा बह गया, जिससे ट्रैफिक रोक दिया गया है. 7-8 सितंबर को पूरे राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना नदी का पानी शहर के अंदर तक पहुंच गया है. आश्रमों में 5 फीट तक पानी भर गया है. वहीं, दिल्ली में 7 सितंबर को तेज़ बारिश और तूफान की चेतावनी दी गई है. हालांकि यमुना का जलस्तर थोड़ा घटा है. मध्य प्रदेश, बिहार और हरियाणा में मानसून थोड़ा कमजोर पड़ा है, लेकिन कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है.

error: Content is protected !!