भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले गए मैच की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें शमी मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते दिखाई दे रहे हैं. जिसको लेकर कुछ लोग मोहम्मद शमी पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
बरेली के एक मौलाना ने कहा कि रमजान में रोजा न रखकर शमी ने बहुत बड़ा गुनाह किया है. बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा, ‘शरीयत की नज़र में मोहम्मद शमी मुज़रिम हैं क्योंकि इस्लाम में रोज़े को फर्ज़ करार दिया गया है. रोजा न रखकर शमी ने बड़ा गुनाह कर दिया है.
वहीं, शमी को लेकर खड़े हुए विवाद में कुछ मौलाना शमी का समर्थन भी कर रहे हैं. दिल्ली की मोती मस्जिद के इमाम मौलाना अरशद ने कहा कि मोहम्मद शमी को ट्रोल करने वाले लोग न तो इस्लाम को जानते हैं और न ही कुरान को. उन्होंने कहा कि इस्लाम में मुसाफिर पर रोज़ा न रखने की छूट है. मौलाना ने कहा, ‘मोहम्मद शमी इस समय सफर पर भारत से बाहर हैं, तो उन पर भी ये बात लागू होती हैं. रोज़े के मामले में सिर्फ कुरान का हुक्म माना जाए, बरेली के किसी मौलाना या दूसरे लोगों का नहीं. शमी देश के लिए खेल रहे हैं, सबको ये बात याद रखनी चाहिए.’
