चीन में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में सोमवार को एक खास पल देखने को मिला. जब सभी देशों के नेता मंच पर समूह फोटो के लिए पहुंचे, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच गहरी दोस्ती और गर्मजोशी साफ नजर आई.
वीडियो में दिखा कि मोदी और पुतिन ने मुस्कुराते हुए एक-दूसरे का स्वागत किया और बातचीत करते हुए साथ-साथ आगे बढ़े. वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी पास में खड़े थे, लेकिन उनकी ओर किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया.
इस समिट में क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद, व्यापार और आपसी सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा हो रही है. भारत इस मंच का इस्तेमाल मध्य एशिया और पड़ोसी देशों से रिश्ते मजबूत करने के लिए कर रहा है. कई जानकारों का मानना है कि शहबाज शरीफ की अनदेखी भारत-पाकिस्तान के बीच बनी दूरी को भी दिखाती है.
