न्यूज़ फ्लिक्स भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आज बुधवार को कई बड़े फैसले लिए गए. जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी के साथ ही किसानों को भी दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया गया है. कैबिनेट ने विभिन्न फसलों पर एमएसपी पर बढ़ोतरी के मंजूरी दे दी है. अब गेहूं की फसल पर प्रति क्विंटल 150 रुपये और चने की फसल पर एमएसपी में 210 रुपये की बढ़ोतरी की गई है साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रबी सत्र की फसलों के लिए गैर-यूरिया उर्वरकों पर 24,475 करोड़ रुपए की सब्सिडी देने का फैसला किया है.
कैबिनेट की बैठक में सरकार ने रबी की फसलों पर एमएसपी में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है, जिसमें गेहूं पर 150 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है जिससे गेहूं का एमएसपी अब 2425 रुपए हो गया हैं. वहीं, चने की फसल में 210 रुपए की बढ़ोतरी की गई और चने का एमएसपी अब 5650 रुपए हो गया हैं. सरसों के एमएसपी में 300 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है जिसके चलते सरसों का एमएसपी अब 5950 रुपए हो गया हैं. जौ का समर्थन मूल्य 130 रुपए बढ़ाकर 1980 रुपए, मसूर 275 रुपए बढ़ाकर 6700 रुपए और सूरजमुखी का समर्थन मूल्य 140 रुपए बढ़ाकर 5940 रुपए प्रति क्विंटल किया गया.