मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, राजस्थान में एयरपोर्ट और ओडिशा में बनेगा रिंग रोड

दिल्ली में मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की अहम बैठक हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. मंत्रिमंडल ने राजस्थान के कोटा के बूंदी में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी दी है. इस नए एयरपोर्ट का निर्माण करीब 1507 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. वहीं, ओडिशा में कटक से भूवनेस्वर के बीच रिंग रोड का निर्माण करने के लिए मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. इस रोड का निर्माण 8307 करोड़ रुपये की लागत से होगा.

केंद्रीय कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. सरकार ने राजस्थान में कोटा के बूंदी में ग्रीन फील्ड नए एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी दे दी है. करीब 1507 करोड़ रुपए की लागत से इस नए एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा ओडिशा में कटक से भुवनेश्वर के बीच 8307 करोड़ रुपए की लागत से रिंग रोड का निर्माण होगा.

वहीं, ओडिशा में कटक और भुवनेश्वर ट्विन सिटी है. उसके लिए यह प्रोजेक्ट लाया गया है. लंबे समय से इसकी डिमांड भी थी. यह पीएम मोदी के पूर्वोदय विजन का हिस्सा है. यह रिंग रोड 6 लेन का होगा जिसमें एक्सेस कंट्रोल भी होगा. रिंग की कुल दूरी 111 किमी होगी, इसे तैयार करने में ढाई साल का समय लगेगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ओडिशा में जो रिंग रोड बनेगा वो एक तरह से एक्सप्रेसवे की तर्ज पर बनेगा. यह काफी मॉर्डन होगा और इसका एक्सेस कंट्रोल भी होगा.

error: Content is protected !!