मोदी कैबिनेट ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

केंद्रीय कैबिनेट बैठक में केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे को मंजूरी मिली. केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी. इस दोनों रोप-वे परियोजनाओं को मंजूरी मिलने के बाद श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम- पर्वतमाला परियोजना के तहत उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना के विकास को मंजूरी दी. इसमें 4081 करोड़ रुपया खर्च आएगा.

वहीं, उत्तराखंड में ही गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक 12.4 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना के विकास को मंजूरी दी. इस पर कुल 2730.13 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी. साथ ही पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशु औषधि घटक को शामिल करने के संशोधन को भी मंजूरी दी गई है, जिसका उद्देश्य टीकाकरण, निगरानी और स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन के जरिए पशुधन रोगों की रोकथाम और नियंत्रण को सुनिश्चित करना है.

error: Content is protected !!