Bilaspur Himachal

घुमारवीं में 3 मंजिला पार्किंग भवन का मंत्री राजेश धर्माणी ने किया उद्घाटन

कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी ने नगर परिषद घुमारवीं के अंतर्गत 2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित तीन मंजिला पार्किंग भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भवन को स्थानीय जनता को समर्पित करते हुए कहा कि यह पार्किंग सुविधा घुमारवीं के व्यस्त बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या को काफी हद तक कम करेगी तथा नागरिकों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित पार्किंग की सुविधा प्रदान करेगी। इस भवन में लगभग 80 गाड़ियां पार्क करने की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे मुख्य बाजार क्षेत्र में अव्यवस्थित पार्किंग पर नियंत्रण संभव हो सकेगा।

मंत्री धर्मानी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि वर्ष 2017 में इस परियोजना के लिए उन्होंने बजट की स्वीकृति सुनिश्चित की थी, लेकिन निर्माण कार्य में अपेक्षित गति नहीं आ पाने के कारण परियोजना में कुछ विलंब हुआ। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि अब यह बहुप्रतीक्षित सुविधा पूर्ण हो चुकी है और घुमारवीं वासियों को इसका लाभ मिलना आरंभ हो गया है।

उन्होंने कहा कि यह पार्किंग भवन आधुनिक तकनीक से निर्मित किया गया है, जिसमें प्रत्येक मंजिल पर टॉयलेट जैसी मूलभूत सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है। इससे वाहन चालकों को सुरक्षित स्थान पर वाहन पार्क करने की सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही बाजार में अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों के कारण लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी।

error: Content is protected !!