‘99% शादियों में पुरुषों का दोष होता है!’, अतुल सुभाष के सुसाइड पर कांगना रनौत

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। बेंगलुरू में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर सोमवार को आत्महत्या कर ली. मरने से पहले अतुल ने करीब 1.30 घंटे का वीडियो बनाया था और 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा है. अतुल सुभाष के आत्महत्या करने को लेकर पूरे देशभर में चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई पोस्ट किए जा रहें हैं. इसी बीच बॉलीबुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि “99 प्रतिशत शाददियों में पुरुषों का ही दोष होता है इसलिए ऐसी गलतियां हो जाती हैं.”

कंगना रनौत ने अपने बयान में कहा, “देश शॉक्ड है. उनका वीडियो दिल दहलाने वाला है. शादी जब तक हमारी भारतीय परंपरा से बंधी हुई है, तब तक ठीक है. लेकिन जो कम्युनिजम, सोशलिज्म और एक तरह से निंदनीय फेमनिज्म का कीड़ा है इसमें, वो दिक्कत वाली बात है. उन्होंने आगे कहा, “उससे करोड़ों रुपए मांगे जा रहे थे, जो उसकी कैपिसिटी से बाहर था. ये निंदनीय है. युवाओं पर इस तरह का बोझ नहीं होना चाहिए. जो उनकी सैलरी थी, उससे तीन गुना चार गुना वह प्रोवाइड करा रहे थे. इस मामले का रिव्यू तो करना ही चाहिए. साथ ही इस तरह की घटना से निपटने के लिए एक अलग बॉडी भी बनानी चाहिए.”