महबूबा मुफ्ती ने भारत-पाक क्रिकेट फैसले की सराहना की, कहा ‘युद्ध नहीं, बातचीत हो समाधान’

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट खेलने के फैसले की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह एक सकारात्मक कदम है और इससे शांति की दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है। महबूबा ने कहा, “मैं भारत सरकार से बस इतना कहना चाहती हूं कि हम पाकिस्तान के दुश्मन नहीं हैं। अगर सरकार शांति चाहती है, तो बातचीत शुरू करनी होगी, क्योंकि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जम्मू-कश्मीर मुद्दे का हल निकालने की क्षमता है।

पीडीपी प्रमुख ने अपनी पार्टी की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “पीडीपी की नींव अमन और इज्जत के साथ बातचीत के मकसद पर रखी गई थी। जब हमारी पार्टी बनी, तब राज्य मिलिटेंसी से जूझ रहा था और टास्क फोर्स का डर लोगों के बीच था। ऐसे माहौल में मुफ्ती मोहम्मद सईद ने शांति की बात की थी।” महबूबा मुफ्ती ने इस बात पर चिंता जताई कि जब कोई कश्मीरी पड़ोसी देशों से बेहतर रिश्तों की बात करता है, तो उसे जवाब में विदेश नीति की दुहाई दी जाती है। उन्होंने कहा, “भारत की विदेश नीति क्या है, यह मैं नहीं जानती, लेकिन इतना जरूर जानती हूं कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है, तो उसका सबसे बड़ा खामियाजा जम्मू-कश्मीर को उठाना पड़ेगा।”

error: Content is protected !!