चंबा जिले के डलहौजी से भाजपा विधायक डीएस ठाकुर ने कहा कि जिला चम्बा को अभी तक मेडिकल कॉलेज के भवन की सौगात नहीं मिल पायी है, जिसके कारण वर्तमान सिविल अस्पताल चंबा के भवन में चल रहा मेडिकल कॉलेज मात्र एक रेफरल अस्पताल बन कर रह गया है. चम्बा के दूर दराज क्षेत्रों की गरीब जनता अभी भी इलाज के लिए जिला से बाहर जाने को मजबूर है, जिसके लिए उन्हें भारी रकम देनी पड़ती है.
चम्बा के सरोल में 20 एकड़ भूमि पर केंद्र सरकार के सहयोग से 550 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज के पहले चरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, बावजूद इसके प्रदेश सरकार अभी तक इसका लोकार्पण नहीं कर पायी है. जिसके कारण जिला चम्बा की जनता को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मेरा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी से आग्रह है कि आगामी अंतराष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान मेडिकल कॉलेज सरोल के भवन का लोकार्पण कर आकांक्षी जिला चम्बा की जनता को लाभान्वित करें ताकि आपातकाल की स्थिति में यहाँ की जनता को जिला से बहार का रुख न करना पड़े.
