MC धर्मशाला ने 141 करोड़ का बजट किया पेश, शराब-बिजली पर सैस बढ़ेगा

धर्मशाला नगर निगम ने 2025-26 का वार्षिक बजट पेश किया है। महापौर नीनू शर्मा द्वारा प्रस्तुत 141.51 करोड़ रुपए के इस बजट में पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी गई है। बजट में ‘धर्मशाला सोलर मिशन’ की घोषणा की गई है। घरेलू उपभोक्ताओं को तीन किलोवाट सोलर पैनल लगाने पर गृह कर में 10% की छूट मिलेगी। व्यावसायिक भवनों को 5% की टैक्स राहत दी जाएगी।

नगर निगम ने आय बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। अंग्रेजी शराब पर सैस 1 रुपए से बढ़ाकर 5 रुपए और देसी शराब पर 3 रुपए करने का प्रस्ताव है। बिजली पर प्रति यूनिट सैस 1 पैसे से बढ़ाकर 10 पैसे किया जाएगा। सभी आवासीय और व्यावसायिक भवनों में वर्षा जल संचय अनिवार्य किया गया है।

नई भवन निर्माण स्वीकृति के लिए यह अनिवार पार्किंग व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बहुम पार्किंग और सड़क किनारे पीली लाइन वाली पट्टी की योजना बनाई गई है। प्रत्येक वार्ड के विकास क लिए 1-1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह बजट शहर को स्मार्ट और सतत विकास की दिशा में ले जाने का प्रयास है। आगामी दो वर्षों के लिए ‘पॉलिसी ऑफ सोलर एनर्जी मिशन’ भी तैयार की जाएगी।

error: Content is protected !!