ओडिशा के गंजाम जिले में कुछ दिन पहले दो युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. लोगों द्वारा उन लड़कों को प्रताड़ित किया गया और उनका सर गंजा कर घुमाया. अब इस सबको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने निशाना साधा है. उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है.
मायावती ने पोस्ट में लिखा, उड़ीसा राज्य के गंजाम जिले में कुछ जातिवादी संगठनों द्वारा दो दलित यूवकों के हाथ-पैर बाँधकर उनकी बेरहमी से पिटाई करना, आधे सर के बाल काटना, घुटनों पर चलने, नाले का गन्दा पानी पीने को मजबूर करना यह घोर अमानवीय कृत्य हैं जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है. उड़ीसा सरकार के साथ-साथ केन्द्र सरकार भी इस घटना का संज्ञान लेकर सभी दोषियों के विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्रवाई करे, ताकि इस तरह की जघन्य घटना दोबारा ना हो सके. यही सभी की माँग.
