बरेली हिंसा मामले में मौलाना तौकीर रजा का सहयोगियों नदीम गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद अब उनके दो करीबी सहयोगी भी पुलिस के निशाने पर आ गए हैं. रजा का करीबी नदीम गिरफ्तार किया गया है, जबकि पूर्व प्रवक्ता नफीस पहले ही हिरासत में है. नफीस का एक पुराना भड़काऊ बयान, जिसमें उसने पुलिस के हाथ काटने की बात कही थी, फिर से चर्चा में है.

हिंसा के बाद से पूरे बरेली में हाई अलर्ट है. रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं जैसे रजा समर्थक बहुल जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एडीजी रमित शर्मा, मंडलायुक्त भूपेंद्र चौधरी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी बरेली में कैंप कर रहे हैं. पुलिस की टीमें लगातार दंगाइयों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा है कि धार्मिक आस्था के नाम पर हिंसा फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. मौलाना रजा और सात अन्य आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और रजा को फतेहगढ़ सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया है. प्रशासन हर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है.

error: Content is protected !!