महादेव सट्टा ऐप का मास्टरमांइड दुबई में गिरफ्तार, 10 दिन में आएगा भारत

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। महादेव सट्टा ऐप से जुड़े 6000 करोड़ रुपये के घोटाले के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद अब सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है और अगले 10 दिनों में उसे भारत डिपोर्ट कर दिया जाएगा. यह कार्रवाई इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर हुई, जिसे ED के अनुरोध पर जारी किया गया था. इस मामले में ED, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की है.

यूएई के अधिकारियों की तरफ से भारत सरकार और सीबीआई को सौरभ चंद्राकर की हिरासत के बारे में जानकारी दी गई थी. सौरभ को भारत में लाने के लिए यूएई और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने प्रत्यर्पण प्रक्रिया तेज कर दी है सभी औपचारिकताओं को पूरा करने की प्रक्रिया के बाद सौरभ चंद्राकर को भारत लाया जाएगा.

error: Content is protected !!