ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर भीषण आग, 17 नाव जलकर खाक

ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर भीषण आग लगने का घटना सामने आई है. आग लगने से करीब 17 नाव जलकर खाक हो गई हैं. बता दें कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियों को बुलाया गया. आग बुझाने के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया,जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बता दें कि पारादीप बंदरगाह के जेटी नंबर-1 में खड़ी नाव पर सबसे पहले आग लगने की जानकारी है. वही, आग लगने का असली कारण तो सामने नहीं आया है पर आशंका जताई जा रही है कि नाव में खाना पकाया जा रहा था, इस दौरान गैस रिसाव हो गया और आग लग गई. सबी नाव में डीजल और गैस के टैंक होते हैं, जिस वजह से आग काफी ज्यादा फैल गई. आग के कारण 10 से ज्यादा गैस के टैंक भी फट गए.

error: Content is protected !!