23 नक्सलियों का सामूहिक आत्मसमर्पण, एक पर था 1.18 करोड़ का इनाम

छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों में सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक करोड़ 18 लाख रुपए के इनामी नक्सली सहित कुल 23 नक्सलियों ने शनिवार को सामूहिक आत्मसमर्पण कर दिया। सुकमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुरक्षा बलों के समक्ष इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण नक्सलियों में नौ महिला नक्सली भी शामिल हैं। कुल 17 नक्सलियों पर एक करोड़ 18 लाख रुपए का इनाम घोषित था, जिसमें 11 नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपए, चार नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपए जबकि एक नक्सली पर तीन लाख रुपए।

सात नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए संगठनात्मक पद: एक डीव्हीसीएम (डिविजनल कमेटी मेंबर) छह पीपीसीएम (पार्टी प्लाटून कमेटी मेंबर) चार एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) व 12 पार्टी सदस्य नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की ‘नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति’ और ‘नियद नेल्ला नार’ योजना से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। इसके अलावा, अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नए सुरक्षा कैंप स्थापित होने से पुलिस का प्रभाव बढ़ा है। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा, शोषण, अत्याचार, बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव और स्थानीय आदिवासियों पर होने वाली हिंसा से भी वे त्रस्त थे, जिसके चलते उन्होंने मुख्यधारा में जुड़ने का फैसला किया।

error: Content is protected !!