ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का पूरा परिवार ढेर, जैश कमांडर ने कबूला

भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में आतंकी नेटवर्क को करारा झटका दिया है. 6-7 मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें बहावलपुर, मुरिदके और कोटली जैसे प्रमुख अड्डे शामिल थे. इन जगहों से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन भारत पर हमलों की साजिश रचते थे.

जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास ने स्वीकार किया है कि बहावलपुर स्थित जैश मुख्यालय पर हुए हमले में मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया. इस हमले में अजहर की बहन, उसका पति, कई बच्चे और उसके 4 सहयोगी मारे गए. इलियास ने कैमरे पर कहा कि 7 मई को भारतीय सेना ने अजहर के परिवार को “टुकड़े-टुकड़े” कर दिया.

बहावलपुर स्थित यह मुख्यालय करीब 15 एकड़ में फैला था, जहां आतंकियों को ट्रेनिंग और कट्टरपंथी शिक्षा दी जाती थी. मसूद इलियास के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान न केवल आतंकियों को पनाह देता है, बल्कि उनके ठिकाने भी अपने बड़े शहरों में बनाता है.

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने जैश, लश्कर और हिजबुल जैसे संगठनों के कई ठिकानों को तबाह किया है. यह कार्रवाई न सिर्फ आतंकी ढांचे को कमजोर करने में सफल रही, बल्कि पाकिस्तान के आतंकी समर्थन की सच्चाई को भी उजागर कर दिया है.

error: Content is protected !!