मार्क कार्नी कनाडा के अगले प्रधानमंत्री होंगे. लिबरल पार्टी ने रविवार की रात कार्नी को अपना नेता चुन लिया है. मार्क कार्नी अब जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे. कार्नी को 85.9% वोट मिले हैं. 59 वर्षीय मार्क कार्नी का जन्म 16 मार्च, 1965 को नॉर्थवेस्ट टेरिटरीज़ के फ़ोर्ट स्मिथ में हुआ था. कार्नी ने 1988 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में मास्टर और डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की.
कार्नी को 2008 में बैंक ऑफ कनाडा का गवर्नर चुना था. कनाडा को मंदी से बाहर निकालने के बाद को 2013 में बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कार्नी को गवर्नर बनने का प्रस्ताव दिया. 2020 तक कार्नी इससे जुड़े रहे. ब्रेग्जिट के दौरान लिए फैसलों ने कार्नी को ब्रिटेन में मशहूर बना दिया.
कार्नी ने ट्रंप को अपने तीखे तेवर दिखा दिए हैं. कार्नी ने कहा कि उनका अनुभव, जिसमें वे दो G7 देशों के केंद्रीय बैंक के गवर्नर रह चुके हैं, उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे उपयुक्त व्यक्ति बनाता है. वे 2008 में बैंक ऑफ कनाडा के गवर्नर बने थे और 2013 में बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर बने थे, जहाँ वे 300 वर्षों में पहले गैर-ब्रिटिश नागरिक बने थे.
