कांग्रेस की मीटिंग में नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री, 3 मंत्री रहे मौजूद    

न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हिमाचल। कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) की मीटिंग राजीव भवन में हुई. इस मीटिंग में दिग्गज नेताओं की गैर मौजूदगी पर पार्टी पदाधिकारियों ने भी सवाल उठाए हैं. गौरतलब है हिमाचल कांग्रेस ने 4 दिन पहले प्रेस नोट जारी कर दावा किया कि प्रदेश में भाजपा द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार का करारा जवाब देने की 23 सितंबर को पार्टी मुख्यालय में रणनीति बनेगी. इसमें CM सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित डिप्टी सीएम व सभी कैबिनेट मंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारियों को शामिल होने को कहा गया है. मगर इस मीटिंग में ज्यादातर बड़े नेता नदारद रहे.

मुख्यमंत्री सुक्खू को डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दे रखी हैं, लेकिन सुक्खू कैबिनेट के 10 में से केवल 3 ही मंत्री चंद्र कुमार, विक्रमादित्य सिंह और राजेश धर्माणी ही आज मीटिंग में शामिल हुए. इसी तरह की CPS, MLA और एक वर्किंग प्रेसिडेंट (चंद्रशेखर) भी आज की मीटिंग में नहीं पहुंचे. यह दर्शाता है कि कांग्रेस नेता कितने गंभीर है. राज्य में विपक्षी पार्टी भाजपा हिमाचल की आर्थिक सेहत और मस्जिद विवाद को लेकर हमलावर है. पार्टी ने प्रेस नोट में दावा किया था कि विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब देने की रणनीति बनाई जाएगी. मगर कई बड़े नेताओं की गैर मौजूदगी की वजह से कई अहम मसलों पर चर्चा नहीं हो सकी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि संगठन और सरकार मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने माना कि बरसात के मौतम के कारण हम लंबे समय बाद मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सभी मिलकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे.