राजकीय सम्मान के साथ किया गया मनोज कुमार का अंतिम संस्कार

सिनेमा जगत के दिग्गज और मशहूर अभिनेता मनोज कुमार का बीते दिन निधन हो गया था. वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. मनोज कुमार का मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि मनोज कुमार को साल 1992 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

मनोज कुमार के अंतिम संस्कार के लिए बॉलीवुड  पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि फैंस की भीड़ देखने को मिली है, जो अपने चहेते स्टार को अलविदा कहने के लिए पहुंचे. जानकारी के मुताबिक करीब 9:30 बजे मनोज जी के पार्थिव शरीर को मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल से उनके आवास लाया गया. जहां अंतिम संस्कार और प्रार्थना की गई. उसके बाद पवन हंस के पास श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न की गई.

error: Content is protected !!