Punjab

मान सरकार का मिशन ग्लोबल निवेश: विदेश यात्राएँ बनेंगी विकास का नया माध्यम

पंजाब में सत्ता बदलने के साथ ही शासन शैली और सरकारी प्राथमिकताओं में बड़ा परिवर्तन दिखाई दे रहा है। दशकों तक जनता के बीच यह धारणा बनी रही कि पिछली सरकारों के दौरान कई विदेश यात्राएँ राज्य के विकास से अधिक निजी सुविधा और राजनीतिक प्रोटोकॉल तक सीमित रहीं। अक्सर विपक्ष द्वारा यह आरोप लगाया जाता रहा कि इन दौरों पर जनता के धन का उपयोग हुआ, लेकिन ठोस नतीजे सामने नहीं आए। इस पृष्ठभूमि में अब आम आदमी पार्टी सरकार विदेशी यात्राओं को एक नए उद्देश्य से जोड़ने की बात कर रही है—प्रत्यक्ष निवेश, औद्योगिक सहयोग और रोजगार सृजन।

मुख्यमंत्री भगवंत मान इन दिनों जापान और दक्षिण कोरिया की दस दिवसीय यात्रा पर हैं, जहाँ वे पंजाब को निवेश-अनुकूल गंतव्य के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। इस दौरे के दौरान जापानी कंपनी टोप्पन स्पेशलिटी फ़िल्म्स ने पंजाब में 400 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की है, जिसे सरकार राज्य में नए रोजगार और औद्योगिक विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि मान रही है। टोक्यो और ओसाका में आयोजित रोडशो में मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब तेज़ी से सरल नीतियों, बेहतर बुनियादी ढाँचे और पारदर्शी प्रक्रियाओं वाला राज्य बन रहा है।

वहीं, मौजूदा सरकार अपनी तुलना पूर्ववर्ती नेतृत्व से करते हुए कहती है कि अब विदेश यात्राएँ केवल सरकारी हित और आर्थिक वृद्धि के लिए हो रही हैं। मान सरकार का दावा है कि इन दौरों की पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाती है और कोई भी प्रतिनिधि निजी लाभ के उद्देश्य से शामिल नहीं होता। सरकार इसे ‘नई राजनीति’ और पारदर्शी शासन की दिशा में कदम बताती है।

निवेश और उद्योग-केंद्रित ये प्रयास पंजाब को वैश्विक व्यावसायिक नक्शे पर मजबूत स्थान दिलाने की कोशिश का हिस्सा हैं। सरकार का मानना है कि यदि यह प्रक्रिया जारी रही तो राज्य में रोजगार, विकास और आर्थिक स्थिरता के नए अवसर खुलेंगे—जो पंजाब के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला साबित हो सकते हैं।

error: Content is protected !!