न्यूज़ फ्लिक्स भारत। मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हो गई है. दोनों में वार पलटवार का दौर जारी है. कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा गया पत्र झूठ से भरा हुआ है और यह मणिपुर के विषय से ध्यान भटकाने की कोशिश है.
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस पत्र को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ उठाने और अपने नापाक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस झूठी, गलत और राजनीति से प्रेरित कहानी गढ़ रही है. वहीं, नड्डा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्य ने उसके शासन में इतिहास का सबसे खूनी दौर भी देखा है.
कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, कांग्रेस अध्यक्ष ने मणिपुर मामले पर भारत के राष्ट्रपति को पत्र लिखा है. यह साफ़ है कि उस पत्र का काउंटर करने के लिए अब बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखा है. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि नड्डाजी का पत्र झूठ से भरा है और यह भी उनके 4D – Denial (इंकार करो), Distortion ( तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करो) Distraction (ध्यान भटकाओ) Defamation(बदनाम करो) – तरीक़े के अनुरूप है.
मणिपुर के लोग जल्द से जल्द राज्य में सामान्य स्थिति, शांति और सद्भाव वापस चाहते हैं. इस उद्देश्य से उनके चार सरल सवाल हैं:
1. प्रधानमंत्री कब राज्य का दौरा करेंगे?
2. जब अधिकांश विधायक उनके समर्थन में नहीं हैं तो मुख्यमंत्री राज्य पर कब तक अत्याचार करते रहेंगे?
3. राज्य के लिए पूर्णकालिक राज्यपाल की नियुक्ति कब होगी?
4. जब मणिपुर की बात आती है तो केंद्रीय गृह मंत्री अपनी घोर विफलताओं की ज़िम्मेदारी कब लेंगे?