Manipur: सीएम बीरेन सिंह के घर के बाहर मिला बम, बढ़ाई गई सुरक्षा

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदायों में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले डेढ़ साल में 250 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और 20,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं. इसी बीच मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के घर के पास जिंदा मोर्टार मिलने से हड़कंप मच गया. बता दें कि बम इंफाल में कोइरेंगेई इलाके में मिला है. बम मिलने के बाद सीएम आवास के पास की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार, रॉकेट से चलने वाला बम कल सोमवार की रात को दागा गया था,लेकिन वो फटा नहीं. मणिपुर में फैसी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों काकचिंग जिले में उपद्रवियों ने दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों ही मजदूर बिहार के रहने वाले थे. इसके बाद पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी के 8 लोगों को काकचिंग जिले से गिरफ्तार किया.

error: Content is protected !!