मंडी: कंगना रनौत ने आपदा प्रभावितों से की मुलाकात, प्रदेश सरकार को बताया भ्रष्टाचारी

मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने आज सराज विधानसभा क्षेत्रों के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे। कंगना ने थुनाग बाजार को हुए नुकसान का जायजा लिया और यहां प्रभावितों से मुलाकात करके उनका दुख दर्द साझा करने का प्रयास किया। मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा कि सराज क्षेत्र का आपदा के कारण भारी नुकसान हुआ है। यहां लोगों के पास कुछ भी शेष नहीं बचा है। अपने उजड़े हुए घरों को लोग बड़ी मायूसी से देख रहे हैं। यह ऐसा झकझोर कर रख देने वाला दृश्य है जो मन को विचलित कर रहा है।

उन्होंने कहा आज इन आपदा प्रभावितों को हम सभी की मदद की जरूरत है। कंगना ने कहा कि वह केंद्र सरकार से आपदा प्रभावितों के लिए स्पेशल रिलिफ पैकेज की मांग रखेंगी और प्रभावितों के पुर्नवास और पुर्नस्थापना की गुहार भी लगाएंगी। कंगना ने प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचारी सरकार काम कर रही है। पूर्व में भी केंद्र सरकार ने आपदा के समय जो हजारों करोड़ रूपए भेजे उसे प्रदेश सरकार ही डकार गई। अब भी केंद्र से जो रिलिफ आएगी वो भी प्रभावितों तक पहुंच नहीं पाएगी। कंगना ने कहा कि प्रभावितों तक हर मदद पहुंचे, इसके लिए कोई रास्ता निकालना होगा।

error: Content is protected !!