Himachal Mandi

मंडी: कमांद पुल से टकराई जीप, पांच लोगों की मौत

आईआईटी कमांद के पास बने नए पुल पर एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार एक जीप आईआईटी कमांद के लिए टैंट का सामान लेकर जा रही थी। इस जीप में आगे चालक के साथ एक व्यक्ति सवार था जबकि चार लोग जीप के डाले में सामान पर बैठे हुए थे।

जैसे ही जीप चालक कमांद पुल के पास पहुंची तो वह अपना नियंत्रण खो बैठी और पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के डाले में बैठे लोग उछलकर पुल के नीचे जा गिरे। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि जीप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति का जोनल अस्पताल मंडी में इलाज चल रहा है.

घायल का जोनल हास्पिटल मंडी में उपचार चल रहा है। डीएसपी पधर देव राज ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। तीन शवों की शिनाख्त हो गई है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है जबकि बाकि दो की शिनाख्त की जा रही है। यह सभी लोग पंजाब के ही रहने वाले हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए जाएंगे।

error: Content is protected !!