मंडी डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खाली करवाया गया पूरा भवन

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हड़कंप उस वक्त मच गया जब डीसी ऑफिस और कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी भरी ईमेल प्रशासन को प्राप्त हुई. इसके बाद प्रशासन ने भवन को पूरी तरह खाली करवाया गया है। मौके पर बम डिस्पोजल टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस प्रशासन ने मामला दर्ज कर ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन की जांच शुरू कर दी है. जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सभी संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है.बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में इस तरह के धमकी भरे मेल आए थे।

error: Content is protected !!