Himachal Mandi

आज से शुरू हुआ मंडी बाईपास, शहर के लोगों को ट्रैफिक से मिलेगी निजात

न्यूज़ फ्लिक्स भारत,हिमाचल। किरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत मंडी शहर को बाईपास करने के लिए बनाया जा रहा फोरलेन बनकर तैयार हो गया है. सोमवार यानी 30 सितंबर से इसे यातायात के लिए विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया है. वहीं, तीन दिनों तक इस पर ट्रायल बेस पर ट्रैफिक चलाया जाएगा. इस दौरान डीसी अपूर्व देवगन और NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी ने इस फोरलेन प्रोजेक्ट पर सफर कर पूरी स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान NHAI यह देखेगी की कहीं पर कोई दिक्कत तो नहीं आ रही, यदि कोई दिक्कत आएगी या कोई कमी रही होगी तो उसे तुरंत प्रभाव से ठीक कर दिया जाएगा.

NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी  ने बताया कि एक पुल के निर्माण के कारण मंडी बाईपास का प्रोजेक्ट रुका हुआ था, जिसका काम पूरा कर लिया गया है. किरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत 8 किमी मंडी बाईपास प्रोजेक्ट में 4 टनल बनाई गई हैं. इसके अलावा 3 बड़े और 7 छोटे पुल बनाए गए हैं. भविष्य में पंडोह तक कार्य पूरा होते ही इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा.

कीरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत मंडी बाइपास के बन जाने से कुल्लू मनाली आने जाने वाले पर्यटकों को बेहतरीन सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही मंडी शहर से भी ट्रैफिक का दबाव कम होगा. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को भी जाम से मुक्ति मिलेगी. बता दें नागचला से लेकर पंडोह तक फोरलेन का निर्माण केएमसी कंपनी द्वारा किया जा रहा है, मंडी बाइपास भी उसी का ही हिस्सा है.

error: Content is protected !!