Manali Bus Accident: मनाली पुलिस ने बताया कि निजी कंपनी की यह बस मनाली से पठानकोट जा रही थी कि इहज चार किमी दुरी तय करने के बाद हादसे का शिकार हो गई। बाहनु पुल के पास सुबह 8 बजे एक प्राइवेट बस न्यू प्रेम गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में कुल 12 लोग स्वार थे।
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से पलट कर ब्यास नदी के किनारे पर अटक गई, फिलहाल, बताया जा रहा है कि बस में सवार 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। गनीमत यह रही कि बस में सवार किसी की भी जान नहीं गई हालांकि सवारियों को बस चोटें हीं लगी हैं।
जानकारी के अनुसार, यह बस हादसा मनाली शहर से पांच किमी की दूरी पर यह हादसा पेश आया है। बताया जा रहा है कि बाहनु पुल के पास यह निजी बस पलट हाईवे से पलटते हुए ब्यास नदी के किनारे पर फंस गई। हादसे में करीब 12 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। फिलहाल सभी को मनाली अस्पताल में भेजा गया है।
हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा है। उधर, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। निजी कंपनी की यह बस मनाली से पठानकोट जा रही थी कि इस बीच चार किमी दुरी तय करने के बाद हादसे का शिकार हो गई।
मनाली पुलिस ने बताया कि बाहनु पुल के पास सुबह 8 बजे एक प्राइवेट बस न्यू प्रेम गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में कुल 12 लोग स्वार थे। इनमें से 6 घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां से दो घायलों को रेफर किया गया है और 4 इलाज चल रहा है। वहीं, दो लोगों को हरिहर अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि मामूली रूप से घायल 4 लोग मौके से घर चले गए थे।