Uttrakhand

हरिद्वार में ममता हुई शर्मसार, मां ने ही नाबालिग बेटी का कराया यौन शोषण

उत्तराखंड में एक मां ने अपनी बेटी के साथ जो किया उससे इंसानियत भी शर्मसार हो जाएगी. यहां एक महिला पर अपनी ही 13 वर्षीय बेटी का यौन शोषण करने का आरोप लगा है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर महिला पर पॉक्सो और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे उसके ब्वायफ्रेंड के साथ गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

आरोपी महिला भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुकी है. लेकिन कुछ समय से उसकी निष्क्रियता के चलते पार्टी ने उसे पद से हटा दिया था. इस मामले का खुलासा होने के बाद पार्टी ने आरोपी महिला को प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया गया है. भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने महिला के निष्कासन की पुष्टि की है.

बता दें कि लड़की की मां का अपने पति से काफी समय से विवाद चल रहा था, उसकी 13 साल की बेटी करीब एक महीने से अपने पिता के साथ रहती आ रही है. कुछ दिन से बेटी के गुमशुम होने पर पिता ने उससे बातचीत की. तब बेटी ने बताया कि उसकी मां ने अपने बॉयफ्रेंड समेत अन्य व्यक्तियों से उसका यौन शोषण कराया है.

error: Content is protected !!