ममता कुलकर्णी हमारी महामंडलेश्वर हैं और रहेंगी-लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी

प्रयागराज। देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं. अमृत स्नान करने के लिए संगम घाट पर किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी पहुंची. ममता कुलकर्णी विवाद पर बात करते हुए लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि ममता कुलकर्णी हमारी महामंडलेश्वर हैं और रहेंगी. कुछ लोगों ने बदनाम करने की कोशिश की लेकिन आज हम अपने पूरे अखाड़े के साथ स्नान कर रहे हैं.

जानें पूरा मामला

बता दें कि 24 जनवरी को किन्नर अखाड़े में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी महेंद्रानंद गिरि, किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और अन्य किन्नर महामंडलेश्वरों की मौजूदगी में ममता कुलकर्णी सहित 6 नए महामंडलेश्वरों का पट्टाभिषेक किया गया था. ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद अखाड़े के कथित संस्थापक ऋषि अजय दास ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हट दिया और किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी पदमुक्त करने की घोषणा की. जिसके बाद लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बयान जारी कर कहा कि ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर हैं और बनी रहेंगी.

error: Content is protected !!