आज यानी सोमवार को आरजी कर रेप और हत्या मामले में दोषी संजय रॉय को उम्र कैद की सजा मिली है, इसी बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बड़ा ब्यान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह कोर्ट के फैसले संतुष्ठ नहीं है. उन्होंने कहा, “हम सभी ने मौत की सजा की मांग की थी, लेकिन अदालत ने आजीवन कारावास दिया. मैं संतुष्ट नहीं हूं.”
सीएम ममता बनर्जी ने नाराजगी जताते हुए कहा था, “हम शुरू से ही फांसी की मांग करते आए हैं, लेकिन कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई. अगर केस सीबीआई को नहीं सौंपा होता और हमारे हाथ में होता तो बहुत पहले ही फांसी की सजा हो गई होती. मैं इस फैसले से संतुष्ट नहीं हूं.”
यही नहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, “हम चाहते थे कि मृत्युदंड हो. वो नहीं हुआ. पीड़ित परिवार रुपए नहीं चाहता. बंगाल के लोगों को नहीं लगता कि इसमें सिर्फ एक व्यक्ति शामिल था, जांच होनी चाहिए. कोर्ट को बोलना चाहिए था कि संजय ने जिन लोगों का नाम लिया उसकी जांच होनी चाहिए.” वहीं कोर्ट के फैसले के खिलाफ पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट, डॉक्टरों के संयुक्त मंच और अभय मार्च के प्रदर्शनकारियों की ओर से सियालदह कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है.
