महाराष्ट्र के मालेगांव में 2008 को हुए ब्लास्ट के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत कल यानी 31 जुलाई को फैसला सुनाएगी. बता दें कि मालेगांव में रमजान के महीने में मस्जिद के पास ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी और 100 अन्य लोग घायल हो गए थे. इस मामले में बीजेपी नेता और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, रिटायर्ड सैन्य अधिकारी कर्नल प्रसाद पुरोहित, रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय समेत 7 अन्य आरोपी हैं.
कोर्ट ने 19 अप्रैल को इस मामले पर आदेश को सुरक्षित रख लिया था और 8 मई को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिया था. अब इस मामले पर NIA कोर्ट 31 जुलाई को फैसला देगी. बता दें कि अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट में टोटल 323 गवाहों को पेश किया गया. इन गवाहों में से सुनवाई के बीच में 34 गवाह मुकर गए. अब इस मामले पर पूरी सुनवाई हो चुकी है. सिर्फ फैसला सुनाना बाकी है.
