महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में बड़ा हादसा पेश आया है . यहां एक कार के सूखी नदी में गिर जाने से कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा दो लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज करवाया जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि वह इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
रत्नागिरि जिले में इस दर्दनाक हादसे की घटना सोमवार को सामने आई है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये सड़क दुर्घटना सुबह करीब 5 बजकर 45 मिनट पर खेड़ के पास हुई है। वाहन पहले डिवाइडर से टकराया और फिर जाकर सूखी जगबुडी नदी में गिर गया। दी गई जानकारी के मुताबिक दुर्घटना का शिकार होने वाली कार पालघर जिले के नालासोपारा से देवरुख शहर की ओर जा रही थी।
