उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के रेहरा बेलवा बहुता गांव के पास एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सरयू नहर में गिर गई। हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार और दोस्तों के साथ बोलेरो वाहन से पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में पारासराय-अलावल देवरिया मार्ग पर स्थित सरयू नहर पुल के पास बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे के समय गाड़ी में करीब 15 लोग सवार थे। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पानी में डूब रहे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। हालांकि, 11 लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। मृतकों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
