दक्षिण रेलवे के चेन्नई बीच-अरक्कोणम खंड पर रविवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया, जब तिरूवल्लुर स्टेशन के पास डीजल से लदी मालगाड़ी के कम से कम 18 टैंकरों में भीषण आग लग गई। हादसे में कई टैंकर पटरी से उतर गए, जिससे रेल यातायात पर व्यापक असर पड़ा और कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। दक्षिण रेलवे के सूत्रों के अनुसार, सुबह लगभग 5:30 बजे चेन्नई हार्बर से वालाजाह रोड साइडिंग जा रही मालगाड़ी के बीच के टैंकर में आग लग गई, जो तेजी से फैलते हुए 19वें टैंकर तक पहुंच गई। लोको पायलट ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाए, जबकि तिरुवल्लूर स्टेशन मास्टर ने ओवरहेड बिजली आपूर्ति एहतियातन बंद कर दी, जिससे और बड़ा हादसा टल गया।
आग की वजह से इलाके में घना काला धुआं फैल गया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का कार्य शुरू कर दिया। अग्निशमन दलों ने करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वर्तमान में राहत और बचाव कार्य तथा पटरियों की मरम्मत युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे प्रशासन ने ट्रैक की बहाली के लिए अतिरिक्त टीमें तैनात की हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
