धनतेरस के दिन सीकर में बड़ा हादसा, पुलिया से टकराई बस, 12 की मौत, 40 से अधिक घायल

राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार को एक भीषण बस हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब सालासर से आ रही बस सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ पहुंचने पर एक पुलिया से टकरा गई। कई यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

घायलों को लक्ष्मणगढ़ के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। एसके अस्पताल के अधीक्षक, महेंद्र खीचड़ के अनुसार, लक्ष्मणगढ़ में सात लोगों की जान चली गई। एसके अस्पताल में कुल 37 घायल मरीज लाए गए, जिनमें से दो की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई और तीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सात मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है, जबकि 22 से 23 अन्य का इलाज अस्पताल में जारी है। अभी तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

error: Content is protected !!