रुद्रप्रयाग जिले से आज सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। राजस्थान के उदयपुर से बदरीनाथ दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं का वाहन सुबह करीब साढ़े सात बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया और सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। अब तक कुछ यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि कुछ लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। वहीं कई यात्री अब भी लापता हैं।
अस्पताल में भर्ती घायल चालक सुमित ने बताया कि सभी यात्री केदारनाथ दर्शन के बाद बदरीनाथ की ओर रवाना हुए थे। यात्रा के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी संतुलन खो बैठी और सीधे खाई में जा गिरी। टक्कर के समय कुछ यात्री वाहन से बाहर छिटक गए। घायल यात्री भावना ने बताया कि वह सभी रात को रुद्रप्रयाग में रुके थे और सुबह बदरीनाथ के लिए रवाना हुए थे, लेकिन कुछ ही दूरी तय करने के बाद यह हादसा हो गया। घायल यात्रियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लापता लोगों की तलाश जारी है।
