मिस्र के लाल सागर में हर्गहाडा शहर के समुद्री तट पर बड़ा हादसा पेश आया है। यहाँ पर एक टूरिस्ट सबमरीन डूब गई. इस भयानक घटना में कम से कम 6 लोगों की मौत और 9 लोगों के घायल होने की आशंका है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद करीब 29 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है और चार गंभीर रूप से घायलों के साथ अन्य सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिस्र के हर्गहाडा शहर के तट पर डूबे इस टूरिस्ट सबमरीन का नाम सिंदबाद था. इस सबमरीन में करीब 44 यात्री सवार थे, जो कि समुद्री तट पर हार्बर के पास गुरुवार की सुबह में डूब गई.
घटना की गंभीरता को देखते हुए घायलों के अस्पताल पहुंचाने के लिए 21 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया. सिंदबाद सबमरीन में कुल 44 यात्री अलग-अलग देशों के नागरिक सवार थे, जो मिस्र के लाल सागर की गहराई में कोरल रिफ्स और ट्रॉपिकल मछलियों को एक्सप्लोर करने के लिए गए थे. ये टूरिस्ट सबमरीन समुद्र में 72 फीट की गहराई तक जा सकती है .
