National Rajasthan

राजस्थान के चुरू बड़ा हादसा, वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश

राजस्थान के चुरू जिले में बड़ा विमान हादसा हो गया है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक, यहां रतनगढ़ में भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है. क्रैश की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. ग्रामीणों की सूचना के अनुसार, आसमान में तेज आवाज के बाद खेतों में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया.

मलबे से एक शव बरामद हुआ है. माना जा रहा है कि यह शव पायलट का है. कलेक्टर अभिषेक सुराना और स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. सेना की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंचने वाली है, ताकि घटनास्थल को सील कर जांच शुरू की जा सके.

error: Content is protected !!