पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी उमा आजाद का आत्महत्या का प्रयास

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के पेपर लीक मामले की मुख्य आरोपी उमा आजाद ने कथित तौर पर विजिलेंस कार्यालय में आत्महत्या का प्रयास किया है। उमा आजाद को पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जहां महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में उससे पूछताछ की जानी थी। पूछताछ से पहले ही, उमा ने डिप्रेशन की अत्यधिक गोलियां खा लीं। उस समय उसका बेटा भी उसके साथ था। तबीयत बिगड़ने पर उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।

भंग किए गए आयोग की महिला कर्मचारी उमा आजाद डिप्रेशन की दवा ले रही थी और इस मामले में दर्ज सभी एफआईआर में नामजद है। जांच के दौरान उसे जमानत मिली थी, लेकिन उसे बार-बार पूछताछ के लिए बुलाया जाता रहा। शनिवार को जब उसे फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया, तो उसने विजिलेंस कार्यालय परिसर में अत्यधिक दवाइयों का सेवन कर लिया।

इस घटना के बाद महिला आरोपी ने कहा कि वह जांच से परेशान हो चुकी है और अब जीना नहीं चाहती। एसपी विजिलेंस कुलभूषण वर्मा ने बताया कि सदर थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज की गई है, और उनका मानना है कि महिला आरोपी ने जांच को प्रभावित करने के लिए यह कदम उठाया। एएसपी राजेश कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी कि उमा आजाद ने कुछ पदार्थ खा लिया है, और इस पर टीम को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मामले की जांच जारी

error: Content is protected !!