महिंद्रा ग्रुप ने अपने कर्मचारी की ओर से फेसबुक पर महिला सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ी नाराजगी जताई है. कंपनी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए साफ किया कि वह किसी भी प्रकार की धमकी या गलत व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती. दरअसल, BJD की सांसद सुलता देव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महिंद्रा की नासिक शाखा के मैनेजर और भाजपा कार्यकर्ता सत्यब्रत नायक ने उन्हें फेसबुक पर बलात्कार और हत्या की धमकियां दीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में अभी तक कोई पुलिस केस दर्ज नहीं हुआ है. BJD सांसद ने कहा कि वह कानून एजेंसियों की ओर से स्वत: संज्ञान लेने का इंतजार कर रही हैं.
महिंद्रा ग्रुप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, हमें फेसबुक पर हमारे एक कर्मचारी द्वारा एक राजनीतिक नेता को कथित तौर पर भेजे गए कुछ अशोभनीय और अत्यधिक अनुचित संदेशों के बारे में जानकारी मिली है. महिंद्रा किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार, धमकी या धमकी के प्रति कतई सहनशीलता नहीं रखता है. महिंद्रा समूह ने अपनी स्थापना के समय से ही मानवीय गरिमा के महत्व को सर्वोपरि रखा है और सम्मान के वातावरण को बनाए रखने में विश्वास रखता है, इन सिद्धांतों के किसी भी उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करता है. हम इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हैं और तत्काल जांच शुरू कर दी है. यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो हमारी आचार संहिता और मूल्यों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सुलता देव ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिसमें ओडिया और अंग्रेजी में उनके खिलाफ टिप्पणियां दिखाई गईं. उन्होंने लिखा, ‘महिंद्रा कंपनी का कर्मचारी और बीजेपी कार्यकर्ता खुलेआम एक महिला सांसद को बलात्कार और हत्या की धमकी दे रहा है. अगर यही स्थिति है तो कल्पना करें कि ओडिशा की वंचित महिलाओं के साथ क्या होता होगा!’ कंपनी ने इस घटना को लेकर सोमवार को सार्वजनिक रूप से अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. पोस्ट में कहा गया कि समाज के सभी वर्गों से सम्मान और मर्यादा बनाए रखने की अपील की गई है. कंपनी का कहना है कि वह इस मामले में पारदर्शी और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करेगी, ताकि सच्चाई सामने आए व उचित कदम उठाए जा सकें.