न्यूज़ फिल्क्स भारत। महाराष्ट्र में महायुति 30 नवंबर तक सरकार का गठन कर देगी. अगले तीन दिनों में विधायक दल की बैठक होगी. अगले सप्ताहांत आखिरी निर्णय होने की संभावना है. गवर्नर ने एडवोकेट जनरल और अन्य कानून से जुड़े दिग्गजों की राय ली है. ऐसा कहा गया है कि 26 नवंबर से पहले सरकार बनाने की कोई बाध्यता नहीं है. पूर्व में ऐसे उदाहरण रहे हैं जब नई सरकार का गठन निवर्तमान सरकार के कार्यकाल की समाप्ति के 11 दिन बाद भी हुआ है.
महाराष्ट्र में विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होने वाला है. निर्वाचन आयोग की तरफ से यह कहा गया है कि सरकार बनाने को लेकर समय की कोई पाबंदी नहीं है. यह पाबंदी केवल निर्वाचन आयोग के लिए थी. इससे पहले मतदान कराया अनिवार्य था. ऐसे में महायुति गठबंधन के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त समय है. वहीं बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग की टीम रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल को नए विधायकों की लिस्ट सौंप देगी.
