नई दिल्ली। 3डी एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म महावतार नरसिम्हा ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। महज 4 करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज़ के 23वें दिन तक 202.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यानी फिल्म ने अपने बजट का करीब 64 गुना ज्यादा कलेक्शन कर दिखाया है।
कुली-वार 2 के बावजूद कमाई बरकरार
रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन की वार 2 जैसी बिग बजट फिल्मों की रिलीज़ के बाद भी महावतार नरसिम्हा की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक 23वें दिन फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया।
भारत की पहली 200 करोड़ क्लब एनिमेटेड फिल्म
फिल्म अब तक भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है। शुरुआत में 2 करोड़ से भी कम के ओपनिंग कलेक्शन के बावजूद यह फिल्म धीरे-धीरे दर्शकों का भरोसा जीतती चली गई।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी जबरदस्त
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ-साथ विदेशों में भी यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ओवरसीज में फिल्म ने 16 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं दुनियाभर का कुल कलेक्शन बढ़कर 249 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
एनिमेशन फिल्मों के लिए नया रास्ता
विशेषज्ञों का मानना है कि महावतार नरसिम्हा की सफलता ने भारत में एनिमेशन फिल्मों के लिए एक नया रास्ता खोल दिया है। अब तक विदेशी एनिमेटेड फिल्मों का दबदबा रहा था, लेकिन यह फिल्म साबित करती है कि भारतीय पौराणिक कथाओं पर बनी एनिमेशन मूवी भी बड़े स्तर पर सफलता हासिल कर सकती हैं।