Maharashtra National Politics

महाराष्ट्र: मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा, सरपंच हत्याकांड से जुड़ा था नाम

महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे को इस्तीफा देने के लिए कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था. धनंजय मुंडे का इस्तीफा पीए प्रशांत जोशी ने मुख्यमंत्री को सौंपा है. बता दें कि इसकी जानकारी खुद देवेंद्र फडणवीस ने भी दी है.

देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि धनंजय मुंडे ने अपना इस्तीफा मुझे सौंपा है. उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया है. अब राज्यपाल के पास आगे की कार्रवाई के लिए उनका इस्तीफा भेजा जाएगा. गौरतलब है कि बीड में एक सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में उनका नाम आने के बाद से ही उन पर इस्तीफ़ा देने का दबाव बढ़ रहा था. सोमवार की रात को सीएम फडणवीस ने एनसीपी नेताओं के साथ एक जरूरी बैठक की. इसके लिए वे खुद अजित पवार के घर गए थे.

error: Content is protected !!