महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में एक सरकारी कर्मचारी साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुआ है. अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर शादी का नकली निमंत्रण भेजकर लगभग 1,90,000 रुपये की ठगी की. आरोपी ने 30 अगस्त को होने वाली शादी का निमंत्रण एक संदेश के साथ भेजा, जिसमें एक पीडीएफ फाइल जैसी दिखने वाली फाइल शामिल थी.
जानकारी के मुताबिक, यह फाइल असल में एक खतरनाक एंड्रॉइड एप्लिकेशन पैकेज (एपीके) थी, जिसे खोलते ही साइबर अपराधियों को पीड़ित के मोबाइल में मौजूद संवेदनशील जानकारी तक पहुंच मिल गई. इसके बाद उन्होंने बैंक खातों से रकम उड़ा ली.
हिंगोली पुलिस और साइबर सेल ने इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पिछले साल भी ऐसे ही फर्जी शादी निमंत्रणों के जरिये कई लोगों को ऑनलाइन ठगी का सामना करना पड़ा था.
साइबर विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की धोखाधड़ी तब होती है जब कोई अनजान व्यक्ति व्हाट्सएप के जरिए एपीके फाइल भेजता है. फाइल पर क्लिक करते ही मोबाइल में मैलवेयर इंस्टॉल हो जाता है, जिससे डेटा चोरी हो सकता है और अपराधी फोन का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.
