महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का एक्स अकाउंट 21 सितंबर की सुबह हैक कर लिया गया. हैकर्स ने उनके अकाउंट से पाकिस्तान और तुर्की के झंडों वाले पोस्ट साझा किए. हालांकि कुछ ही देर में इन पोस्ट्स को डिलीट कर दिया गया और उनकी तकनीकी टीम ने अकाउंट को रिकवर कर लिया. अब उनका अकाउंट पूरी तरह से ठीक है और सामान्य रूप से काम कर रहा है.
यह पहला मौका नहीं है जब किसी नेता का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ हो. इससे पहले भी कई बड़े नेताओं के अकाउंट हैक किए जा चुके हैं. हाल के दिनों में साइबर अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. साल 2024 में ही वजीरएक्स क्रिप्टो एक्सचेंज से हैकर्स ने करीब 2000 करोड़ रुपये की डिजिटल करेंसी चुरा ली थी. इसके बाद से वजीरएक्स की वेबसाइट और ऐप बंद हैं और हजारों लोगों की पूंजी फंसी हुई है.
इसके अलावा बीएसएनएल डेटा लीक और स्टार हेल्थ के 7.24 TB डेटा चोरी होने का मामला भी सामने आया है. साइबर हमलों का मुख्य निशाना टेलीकॉम, हेल्थ, फाइनेंस और एनर्जी सेक्टर बन रहे हैं. इन हमलों की बड़ी वजहें हैं – डिजिटल ट्रांजैक्शन का बढ़ना, AI का गलत इस्तेमाल और अंतरराष्ट्रीय तनाव. सरकार लगातार लोगों को सावधान करती है कि वे संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, मजबूत पासवर्ड रखें और किसी धोखाधड़ी की स्थिति में 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं.

