महाराष्ट्र ATS ने अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। महाराष्ट्र में एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है. राज्य के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की तलाश को लेकर एटीएस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया. विदेशी नागरिक अधिनियम 1946, पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम 1950, पासपोर्ट अधिनियम 1967 के तहत 14 पुरुषों और 3 महिलाओं सहित कुल 17 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के लिए डिटेंशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. वहीं,  सरकार भी ऐसे सभी नागरिकों को डिपोर्ट करने की तैयारी में है। इसी तर्ज पर बीते दिनों मुंबई, नवी मुंबई, धुले, भिवंडी और राज्य के अन्य इलाकों में पुलिस द्वारा जमकर कार्यवाही की जा रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि जिन अवैध बांग्लादेशियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. वह अवैध रुप से भारत में साल 2023 से ही रह रहे थे. गौरतलब है कि गिरफ्तार किए गए ये अवैध बांग्लादेशी पुरुष विभिन्न तरीकों के काम करते हैं. इनमें पुरुष मजदूरों के रूप में काम करते हैं और महिलाएं घरों में सहायिकाओं के रूप में काम करती हैं.

error: Content is protected !!