Maharashtra

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शरद गुट की चौथी सूची जारी, अनिल देशमुख के बेटे को मिला टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) ने अपनी चौथी सूची में 6 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। इस सूची में notable बदलाव किया गया है; काटोल सीट से पहले से घोषित उम्मीदवार और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की जगह अब उनके बेटे सलिल देशमुख को मैदान में उतारा गया है।

इसके अतिरिक्त, पार्टी ने मान से प्रभाकर घरगे, वाई से अरुणादेवी पिसल, दौंड से रमेश थोराट, पुसद से शरद मैंद, सिंधखेड़ा से संदीप बेडसे और खानापुर से वैभव पाटिल को भी उम्मीदवार बनाया है। अब तक शरद गुट ने 82 उम्मीदवारों की घोषणा की है।

महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए 265 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का नाम जारी किया है। इसमें कांग्रेस के 99, शिवसेना (यूबीटी) के 84 और एनसीपी (शरद गुट) के 82 उम्मीदवार शामिल हैं। महाविकास अघाड़ी को अभी 23 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करनी है।

वहीं, महायुति ने 260 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें बीजेपी के 146, शिवसेना (शिंदे गुट) के 65 और एनसीपी (अजित गुट) के 49 उम्मीदवार शामिल हैं। महायुति को अब 28 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करनी है।

याद दिलाते चलें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर है, जबकि मतदान 20 नवंबर को और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

शरद गुट ने हाल ही में अणुशक्ति नगर से अभिनेता स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद का नाम भी घोषित किया है। उनका मुकाबला नवाब मलिक की बेटी सना मलिक से होगा। नवाब मलिक, जो पिछले साल जमानत पर जेल से बाहर आए थे, अब अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी में बने हुए हैं।

error: Content is protected !!